Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबोधन के दौर

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में वाटर वंडर्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का समापन समारोह

एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ ने लगातार तीसरे वर्ष दो दिवसीय इंटरस्कूल तैराकी चैंपियनशिप- एक्वालाइन वाटर वंडर्स की मेजबानी की। लखनऊ, 31 अगस्त, 2024 - एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, वृंदावन योजना, लखनऊ द्वारा आयोजित तीसरी एक्वालाइन वाटर वंडर्स इंटरस्कूल तैराकी चैंपियनशिप का आज भव्य समापन हुआ, जो दो दिवसीय सफल आयोजन का समापन था। हाई बोर्ड डाइविंग में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, श्री सचिन त्रिपाठी, जो यूपी तैराकी संघ के संयुक्त सचिव भी हैं, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। चैंपियनशिप में प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें विभिन्न स्कूलों के तैराकों ने कई श्रेणियों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की। विजेताओं को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया, जिसमें स्कूल ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। अपने संबोधन में, श्री सचिन त्रिपाठी ने विजेताओं और विजेता टीम को बधाई दी, एक प्रेरक भाषण दिया जिसने युवा तैराकों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल सुश्री पूनम अरोड़ा द्वारा धन्यवा