वन अप मोटर्स में मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लॉन्चिंग अतिथि RSS प्रांत प्रचारक- कौशल जी, हिन्दू आर्मी चीफ सुशील तिवारी मारुती मारुति सुजुकी रीजनल मैनेजर मो. सुहैल , एडवोकट प्रशांत सिंह अटल तथा वन अप मोटर्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर यशवर्धन अग्रवाल , सुर्यवर्द्धन अग्रवाल , अभिमन्यु मंगलम और सुमन्यु मंगलम द्वारा की गयी।
इस अवसर पर वन अप मोटर्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर यशवर्धन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी चौथी जनरेशन की प्रीमियम सेडान है। फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग डैज़लिंग डिजायर सात आकर्षक रंगो के साथ चार वैरिएंट्स में लांच हुई है। नई डिजायर में पहली बार सनरूफ के साथ ही 6 एअर वैग, लार्ज टच स्क्रीन सिस्टम, एप्पल कार प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायर लैस फोन चार्जिंग सहित अन्य सुविधाए दी गई है। कार क शुरुआती कीमत 6. 79 लाख है।
इस मौके पर चीफ़ स्टैंडिंग कॉउन्सिल हाई कोर्ट प्रशांत भाटिया जैड एम पीएनबी मृतुन्जय , जैड एम सेंट्रल बैंक अजय खन्ना, डीजीएम पीएनबी-भसीन डीजीएम सेंट्रल बैंक- अस्थाना , पी आर ओ हाई कोर्ट- एम पी सिंह जी , सीए मुकेश अग्रवाल , प्रशांत त्रिपाठी मयंक शाही , सौरभ सिन्हा , अंकित सेठी मौजूद थे।