देव दीपावली और गुरु नानक प्रकाशोत्सव पर कार्यक्रम में होंगे शामिल, पीएम मोदी 12 नवंबर को आएंगे काशी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को काशी आएंगे। प्रधानमंत्री यहां गुरु श्री नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव और देव दीपावली के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम के आगमन की सूचना पर सिख समाज ने खुशी जताई है।


 

प्रधानमंत्री ने दीपावली पर मन की बात कार्यक्रम में बनारस के गुरुबाग स्थित गुरुद्वारे का जिक्र किया और 12 नवंबर को काशी आगमन के संकेत दिए। इसके बाद ही पीएमओ ने प्रधानमंत्री के काशी दौरे की सूचना भी दी है। 

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक काशी के ऐतिहासिक देव दीपावली के साथ ही प्रधानमंत्री गुरु श्री नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

दरअसल इस बार सिख समाज पूरे विश्व में 550 वें प्रकाशोत्सव को धूमधाम से मना रहा है। गुरु नानक देव बनारस के गुरुद्वारे में आए थे। उनके पदचिह्न भी यहां हैं। 


ऐसे में 12 नवंबर को गुरुबाग स्थित गुरुद्वारे में भी भव्य आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी सुखविंदर सिंह ने काशी के सांसद और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है और कहा कि मन की बात में उन्होंने दिल की बात कही है।