अब तक का देश का सबसे महंगा चालान


देश में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कटने शुरू हो गए हैं। कई राज्यों ने इसे लागू भी कर दिया है। लेकिन ताजा मामला गुजरात का है, जहां अब तक का सबसे महंगा चालान काटा गया है। अहमदाबाद में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आरटीओ ने देश की सबसे महंगी कारों में शामिल लग्जरी स्पोर्ट्स कार का चालान काटा है। चालान भी इतना कि आम नागरिक के सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक जाए। चालान की कीमत तो एक अच्छी खासी नई छोटी एसयूवी का बेस वेरियंट तक खरीदा जा सकता है। वहीं न तो कार मालिक ने कोई एक्सीडेंट किया था और न ही रेड लाइट जंप की थी। जानते हैं क्यों कटा इतना महंगा चालान...  


अहमदाबाद पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस कार का उन्होंने चालान काटा, वह कोई छोटी-मोटी कार नहीं है। बल्कि इसकी कीमत करोड़ों में है। वह कार है Porsche 911 स्पोर्ट्स कार। नाम सुनकर आप भी चौंक गए होंगे। पुलिस ने कार के फोटो भी ट्वीट किए हैं।


9.80 लाख रुपये का चालान


ट्वीट में पुलिस ने बताया है कि Porsche 911 स्पोर्ट्स कार पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और न ही उसके मालिक के पास कार के दस्तावेज थे। जिसके चलते पुलिस ने चालान काटा। पुलिस ने कार का 9.8 लाख रुपये का चालान काटा है। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा चालान माना जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मालिक ने जुर्माने की राशि चुका दी है।