अध्यक्ष रजत शर्मा ने दोबारा अपने पद से इस्तीफा दिया,इस बार लोकपाल ने किया मंजूर


दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष रजत शर्मा ने दोबारा अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन इस बार लोकपाल न्यायाधीश (रिटायर) बदर दुरेज अहमद ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि चोपड़ा और और जीएम आपरेशन का भी इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक उपाध्यक्ष राकेश कुमार बंसल, रजत का कामकाज संभाल सकते हैं।


 

लोकपाल ने जो आदेश दिया है उसके मुताबिक, 'आज एक बजे, मुझे रजत शर्मा का एक मिला जिसमें उन्होंने लिखा था कि 16 नवंबर को पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके कारण उस पत्र में थे। उन्होंने कहा कि आदेश के कारण वह फिर भी अपने पद पर बने रहे। पत्र में उन्होंने बताया कि डीडीसीए में स्थिति काफी बुरी है और उनके लिए आगे काम करना नामुमकिन है। इसी कारण उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।'

लोकपाल ने अगले माह 21 दिसंबर तक आम सभा की बैठक बुलाने को कहा है, जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। लोकपाल ने डीडीसीए के नए जीएम आपरेशन के रूप में पूर्व रणजी क्रिकेटर अरुण खुराना की नियुक्ति की है।




रजत शर्मा ने लोकपाल को कहा कि वह वर्तमान परिस्थतियों में अध्यक्ष पद संभालने की स्थिति में नहीं है। उनके कहने पर वह पद पर बने रहे थे, लेकिन अब पद संभालना संभव नहीं है। इसके बाद ही लोकपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया। बीसीसीआई की एक दिसंबर को होने वाली आम सभा की बैठक में डीडीसीए प्रतिनिधि के रूप में कौन शामिल होगा इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का गठन भी नए सिरे होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। रजत शर्मा ने इस्तीफा वापस लेने की वजह लोकपाल की ओर से निकाले गए आदेश को बताया था। बता दें कि जब पहली बार उन्होंने इस्तीफा दिया था तब लोकपाल न्यायमूर्ति (रिटायर) बदर दुर्रेज अहमद ने उनके इस्तीफे को होल्ड पर रख दिया था और आदेश दिया था कि वह डीडीसीए के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका जारी रखें।

मालूम हो कि वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने बीते शनिवार (16 नवंबर) सुबह रजत शर्मा ने यह कहते हुए अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया था कि वह किसी भी कीमत पर अपनी ईमानदारी से समझौता नहीं करेंगे। शर्मा ने अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा था, 'प्रिय सदस्यों ,जबसे आपने मुझे DDCA का अध्यक्ष चुना है मैं समय समय पर आपको अपने काम के बारे में जानकारी देता रहा हूं। मैंने DDCA को बेहतर बनाने के लिए, प्रोफेशनल और पारदर्शी बनाने के लिए जो कदम उठाए उसके बारे में आपको बताया। आपसे किए गए वादों के पूरा होने की जानकारी दी।'