अक्षय कुमार ने की मदद, गुड न्यूज' के गाने के रिहर्सल के दौरान घायल हुए दो स्टंटमैन


अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' में एक गाने की शूटिंग के दौरान दो स्टंटमैन के साथ हादसा हो गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की खबर जैसे ही अक्षय कुमार को लगी उन्होंने दोनों घायलों की मदद की। अक्षय की इस दरियादिली की हर तरफ तारीफ हो रही है। अक्षय ने मदद कर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है।


दरअसल फिल्म के गाने 'चंडीगढ़ में' लॉन्च के लिए काम कर रहे स्टंटमैन बिट्टू और हरी सिंह 10-12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। दोनों को काफी चोट आई। घटना के समय अक्षय कुमार मौके पर नहीं थे। जैसे ही अक्षय कुमार को इस घटना की जानकारी हुई, वह घायलों को तुरंत एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करके मुंबई ले गए।


स्टंटमैन हरी सिंह को घटना को अगले दिन छुट्टी दे दी गई, जबकि स्टंटमैन बिट्टू को डॉक्टर ने 2 महीने के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है। बिट्टू की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए अक्षय कुमार ने 2017 में इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की थी। अक्षय खुद भी बड़े स्टंटमैन हैं।


डायरेक्टर श्याम कौशल ने बताया कि बिट्टू और हरी सिंह विंच मशीन के जरिए हवा में स्टंट कर रहे थे। दूसरे राउंड के दौरान तकनीकी कारणों से मशीन खराब हो गई और दोनों करीब 10-12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। फिल्म 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी आईवीएफ तकनीक से होने वाले गर्भधारण पर है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है।