दिसंबर 2019 में ग्रहों का राशि परिवर्तन


दिसंबर 2019 में चार ग्रह अपनी राशियां बदलेंगे। ग्रहों का राशि परिवर्तन मनुष्य जीवन में शुभाशुभ प्रभाव डालता है। इस महीने बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल ग्रह अपना स्थान बदलेंगे। 


5 दिसंबर को होगा बुध का वृश्चिक राशि में गोचर
माह का पहला गोचर बुध ग्रह का है, जो 5 दिसंबर को तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। 

15 दिसंबर को शुक्र देव करेंगे मकर राशि में प्रवेश
इस महीने का दूसरा गोचर कला, सौंदर्य और कामुकता का कारक शुक्र ग्रह का है जो शनि ग्रह की राशि मकर में गोचर करेगा।

16 दिसंबर को सूर्यदेव का होगा धनु राशि में गोचर
माह का तीसरा गोचर सूर्य देव का है जो 16 दिसंबर को होगा। इस दिन सूर्य ग्रह वृश्चिक राशि से गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे। 

25 दिसंबर को मंगल ग्रह अपनी स्वराशि वृश्चिक में करेगा प्रवेश
दिसंबर का चौथा और आखिरी गोचर मंगल का होगा। 25 दिसंबर को मंगल ग्रह तुला राशि से अपनी स्वराशि वृश्चिक में जाएगा।

25 दिसंबर बुध ग्रह धनु में गोचर
इस दिन बुध ग्रह वृश्चिक राशि से निकल धनु राशि में गोचर करेगा। यानि इस माह बुध दो राशियां बदल रहा है।