एक ही परिवार के छह लोगों की गला रेतकर हत्या, जांच जारी


 


 गुजरात के आदिवासी पट्टे दाहोद जिले की संजेली थानाक्षेत्र में एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात शख्सों ने गुरुवार रात परिवार के सभी सदस्यों की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस को शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिली। जिसके बाद उच्च पुलिस अधिकारियों का काफिला घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


दाहोद जिला पुलिस अधीक्षक हीतेश जोइशर ने बताया कि संजेली थानाक्षेत्र के तरकड़ा महूडी गांव की यह घटना है। यहां भरत भाई भलास (40) अपनी पत्नी और चार संतानों के साथ रहते थे। भरतभाई खेत में मजदूरी कर अपने परिवार के गुजारा करते थे। शुक्रवार सुबह उनकी पत्नी समीबेन भरतभाई पालस (38), पुत्री दीपिका (12), पुत्र हेमराज (10), दीपेश (7), रवी (5) का शव घर में ही लहूलुहान अवस्था में मिला। जबकि घर के मुखिया भरतभाई का शव खेत में मिला।


 


पुलिस अधीक्षक हीतेश जोइशर के मुताबिक गुरुवार देर रात यह घटना हुई। सभी लोगों गले पर चाकू या नूकिले हथियार से हमला किया गया। घर में से कोई आपत्तिजनक वस्तु नही मिली है।


प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सामुहिक हत्याकांड को एक से अधिक लोगों ने अंजाम दिया है। घर के मुखिया की हत्या करने के बाद अज्ञात शख्सों ने शव घसीटते हुए खेत में फेंक दिया। एफएसएल व डोग स्क्वाड की टीम घटना स्थल पर जांच कर रही है। गांववालों से भी पुछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शवों पंचनामा कर उसे पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जांच शुरु की गई है।