IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज भगवान जगन्नाथ के दर्शन का



 

 

 

इन दिनों अगर आप पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के दर्शन का प्लान बना रहे हैं और इस परेशान हैं कि इसकी व्यवस्था कैसे हो पाएगी, तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 6 दिसंबर को अगरतला रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे होगी। 8 रात और 9 दिन के इस टूर पैकेज के दौरान आपको कोलकाता और भुवनेश्वर घूमने का मौका भी मिलेगा। इस टूर पैकेज के लिए एक यात्री को 8,505 रुपये किराया देना होगा।

टूर पैकेज से जुड़ी खास बातें...




  1. इन जगहों से ट्रेंन में चढ़ सकेंगे


     


    इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में यात्री इन स्टेशनों अगरतला, बदरपुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन से बोर्ड कर सकते हैं।


     




  2. इस पैकेज में ये सुविधाएं मिलेंगी


     



    • इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी।

    • इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को रास्ते में दिया जाने वाला खाना पूरी तरह से शाकाहारी होगा।

    • रास्ते में यात्रियों को धर्मशालाओं और हॉल में ठहराया जाएगा।

    • साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों में ले जाया जाएगा।