इस फिल्म केलिए रणवीर सिंह ने खुद को मारे थे घूंसे और पेट में लगाए थे स्टेपलर


 


अभिनेता रणवीर सिंह की गिनती उन कलाकारों में होती हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। रणवीर सिंह ने बॉलीवुड की फिल्मों में लीक से हटकर किरदार किए हैं जिन्हें उनके फैंस और सिनेप्रेमियों ने काफी पसंद किया है। उनकी शानदार फिल्मों में की लिस्ट में फिल्म 'लुटेरा' का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम वरूण श्रीवास्तव, जिसने दर्शकों के दिलों को अलग छाप छोड़ी। अब इस फिल्म को लेकर रणवीर ने एक खास खुलासा किया।


 रणवीर सिंह ने हाल ही में  इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी सफर, संघर्ष और अभिनय के बारे में बात की। इस इंटरव्यू में अनुपमा चोपड़ा ने साल 2013 में आई रणवीर की फिल्म लुटेरा के एक खास सीन को याद दिलाया। ये सीन उस समय का था जब फिल्म के अंदर रणवीर सिंह को गोली लगती है। अनुपमा चोपड़ा ने रणवीर सिंह से सवाल किया- ऐसा सुना है कि लुटेरा में उस एक सीन में भाव लाने के लिए आपने अपने पेट में स्टेपल किया था और खुद को घूसा मारा था ?




उन्होंने कहा- 'मैं उस वक्त में कलाकार के तौर पर बहुत कच्चा था और अपने क्राफ्ट को खोज रहा था। जो मेरे पास क्राफ्ट था लेकिन मैं उससे सहज नहीं था। मुझे नहीं पता था कि ये कैसे करना है। मैं इतना कच्चा था कि मुझे फिल्ममेकिंग की एबीसी भी नहीं आती थी।' रणवीर सिंह ने अपनी बात को पूरा करने के लिए अपनी पहली 'बैंड बाजा बारात' का जिक्र किया।





रणवीर ने कहा- 'बैंड बाजा बारात के वक्त भी मुझे कुछ नहीं पता था। फिल्म की शूट के पहले दिन मुझे ये भी नहीं पता था कि फिल्म शूट के दौरान बूम माइक वाले शख्स का क्या रोल है। मैंने अनुष्का शर्मा से पूछा कि क्या ये यहीं खड़ा रहेगा और अब मैं जब लुटेरा को देखता हूं तो मैं उस सीन को इसी तरह देखता हूं, क्योंकि ये मुझे उस शारीरिक दर्द की याद दिलाता है, लेकिन अब मुझे अपने क्राफ्ट की जानकारी है और मैं इसके साथ सहज हूं। अब मैं जानता हूं कि सही इमोशंस लाने के अन्य तरीके भी हैं।'




आपको बता दें कि रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द क्रिकेट विश्व कप 1983 से प्रेरित फिल्म 83 मं नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड द्वारा फिल्म 83 के माध्यम से 1983 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत की कहानी को एकबार फिर से दोहराया जा रहा है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे। हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म कही जा रही 83 अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्देशक कबीर खान की ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।