लहसुन 200 तो प्‍याज 100 रुपए पार, कांग्रेसियों ने चांदी का वर्क लगाकर निकाला श्रद्धांजलि मार्च


जिले में फुटकर बाजार में लहसुन की कीमत 200 रुपए प्रतिकिलो व प्याज का दाम 100 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। ऐसे में आम व खास सभी को महंगाई से जूझना पड़ रहा है। इसके विरोध में गुरुवार को कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बेतियाहाता मोहल्ले में चांदी का वर्क लगे लहसुन और प्‍याज पर अगरबत्‍ती और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि मार्च निकाला।


कार्यकर्ता इस दौरान हाथों में पोस्‍टर भी लिए हुए थे। कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि लगातार छह महीने से पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, लहसुन और प्‍याज की कीमत बढ़ रही है। प्रधानमंत्री जब सत्‍ता में आए तो उन्‍होंने कहा था कि ये गरीबों और आम लोगों को समर्पित सरकार है। लेकिन, ऐसा लगता है कि ये उद्योगपतियों को समर्पित सरकार है। उन्‍हें आम लोगों की समस्‍या से कोई लेना देना नहीं है। कैसे बीएसएनएल, एयरइंडिया और तमाम कंपनियों को बेचकर कैसे अपने उद्योगपति मित्रों को आर्थिक फायदा पहुंचाया जाए इस पर काम कर रहे हैं। विदेश घूम रहे हैं।


आम जनता की पकड़ से रोजमर्रा की चीजें दूर हो गई हैं। इस नाते प्‍याज और लहसुन के ऊपर चांदी का वर्क लगाकर अगरबत्‍ती और मोमबत्‍ती लगाकर प्‍याज और लहसुन को श्रद्धांजलि दी है। कहा कि प्रधानमंत्री जी के अंदर दृढ़ इच्‍छाशक्ति की कमी है। नहीं तो कैबिनेट की बैठक बुलाकर विदेश से प्‍याज मंगाकर आमजन के बीच में कम दामों पर वितरित करा सकते थे। प्रधानमंत्री जी मस्‍त हैं और अपने उद्योगपतियों और मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अगर एक सप्‍ताह के अंदर प्‍याज और लससुन का दाम कम नहीं हुआ, तो कांग्रेसी सड़क पर प्रदर्शन करेंगे। रोड जाम करेंगे। मंत्रियों का घेराव भी करेंगे।