फेलिक्स ने जादोन सांचो और काई हैवर्ट्स को पीछे छोड़ते हुए बने 'गोल्डन बॉय'








पुर्तगाल के फुटबॉलर जोआओ फेलिक्स को इस साल के 'गोल्डन बॉय' अवॉर्ड के लिए चुना गया है। एटलेटिको मैड्रिड की ओर से क्लब फुटबॉल खेलने वाले फेलिक्स के नाम की घोषणा बुधवार को की गई। ये अवॉर्ड इटालियन समाचार पत्र टुटोस्पोर्ट द्वारा यूरोप में 21 साल से कम उम्र के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को दिया जाता है। 20 साल के फेलिक्स ने इंग्लिश फुटबॉलर जादोन सांचो और जर्मन मिडफील्ड काई हैवर्ट्स को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया।


40 पत्रकारों के एक पैनल ने वोटिंग के जरिए फेलिक्स को इस अवॉर्ड के लिए चुना। इस दौरान उन्हें 332 वोटिंग प्वाइंट मिले, वहीं सांचो 175 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर और हैवर्ट्स 75 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।


फेलिक्स ने सबको शुक्रिया कहा


अवॉर्ड जीतने के बाद एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए उन्होंने कहा, 'गोल्डन बॉय अवॉर्ड 2019 के लिए टुटोस्पोर्ट के आप सभी का धन्यवाद, मुझे बहुत गर्व हो रहा है।' ये दूसरा मौका है जब एटलेटिको मैड्रिड के किसी खिलाड़ी ने इस ट्रॉफी को जीता है और इससे मैं बहुत खुश हूं। बेनफिका को धन्यवाद, खासकर मेरे कोच ब्रूनो लागे को जिन्होंने मेरे लिए काफी कुछ किया। हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए मेरे परिवार का भी शुक्रिया।' 


करीब 936 करोड़ रु में हुआ ट्रांसफर


फेलिक्स इसी सीजन के दौरान बेनफिका से ट्रांसफर होकर एटलेटिको मैड्रिड में आए हैं। ये सौदा करीब 131 मिलियन डॉलर (लगभग 936 करोड़ रु) में हुआ। पिछले सीजन में उन्होंने बेनफिका की ओर से खेलते हुए 15 गोल किए थे। वहीं इस सीजन में एटलेटिको की ओर से अबतक तीन गोल किए हैं। 


मेसी और पोग्बा भी जीत चुके हैं खिताब


पिछले साल इस अवॉर्ड को डच डिफेंडर मैथिज्स डी लिग्ट ने जीता था। जो उस वक्त अजाक्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन बाद में जुवेंट्स की ओर से खेलने लगे। इस अवॉर्ड को जीतने वाले पूर्व विजेताओं में लियोनल मेसी, पॉल पोग्बा और कायलिन एम्बाप्पे है। एटलेटिको की ओर से फेलिक्स से पहले ये अवॉर्ड सर्जियो एगेरो ने साल 2007 में जीता था।
 










  •