शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

 



महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज सुबह विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया है। इस सत्र में मंत्री वह प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर को शपथ दिलाई। इसके बाद विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में दो डेप्युटी सीएम बनाए जा सकते हैं। इस रेस में कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और एनसीपी के कोटे से जयंत पाटिल का नाम आगे चल रहा है। एनसीपी नेता अजित पवार की इस सरकार में क्या भूमिका होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। अजित पवार ने कहा है कि मंत्री पद पर वह पार्टी के फैसले का सम्मान करेंगे।

- शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, वहीं एक बड़े मंच पर मेहमानों के लिए सौ से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं।

- उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को दिया जाएगा न्योता 

-उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेेने से पहले महाराष्ट्र सीपीएम का बयान आया है कि वह सरकार का हिस्सा नहीं होगी, लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का विरोध भी नहीं करेगी। CPM का महाराष्ट्र में एक विधायक है।

-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ पत्नी रश्मी ठाकरे भी साथ रहीं। ये मुलाकात औपचारिक बताई जा रही है। उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

- पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ले ली है। इसके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायक पद की शपथ दिलाई दी है।

विधायकों के शपथगहण के बीच सुप्रिया सुले ने कहा कि नई जिम्मेदरियां मिली हैं, महाराष्ट्र का हर शख्स हमारे साथ खड़ा था। महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने से पहले गिले-शिकवे मिटाकर कुछ यूं मिले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सेे मिलीं।