तीन रुपये हुआ सस्ता सोना, चांदी में भी आई गिरावट




मांग के अभाव में बृहस्पतिवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना मामूली रूप से तीन रुपये सस्ता होकर 38,535 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा। गौरतलब है कि पिछले सत्र में राष्ट्रीय राजधानी में सोना 38,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 

वहीं, चांदी भी 91 रुपये सस्ती होकर 45,293 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही। गौरतलब है कि बुधवार को चांदी 45,384 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी होने से चांदी के भाव में यह गिरावट आई है। सोने के भाव में यह गिरावट मांग ना होने की वजह से आई है। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि हाजिर मांग के अभाव में दिल्ली में 24 कैरेट के हाजिर सोने का भाव मामूली रूप से तीन रुपये टूटकर बंद हुआ। त्योहारी सीजन में उच्च कीमतों के कारण भौतिक सोने की मांग रही। 

न्यूयॉर्क में सोना 1,457 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 17 डॉलर प्रति औंस रही। सोना बुधवार को को 38,538 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा था।