टेनिस स्टार सानिया मिर्जा देखने पहुंची डे-नाइट टेस्ट मैच


भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डंस में शुरू हुए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने पहुंची। सानिया ने कहा, इसका चश्मदीद गवाह बनना शानदार है। एक प्रशंसक के तौर पर यह काफी मायने रखता है।


सानिया ने कहा, 'बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुझे निजी तौर पर बुलाया है। यहां हमारे लिए सम्मान समारोह भी रखा गया। मैं सौरव को लंबे समय से जानती हूं और इसलिए उन्हें ना कहने का सवाल ही नहीं था। ईमानदारी से कहूं तो एक फैन के नाते यह काफी मायने रखता है। मैं देख सकती हूं कि लोग शाम को काम से घर लौटने के बाद आराम से मैच देख सकते हैं। मैं नहीं जानती कि इसका भविष्य है या नहीं, लेकिन इस तरह की चीजें होनी अच्छा है और यह एक अच्छा विकल्प है।'


सानिया पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी भी हैं। भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली के बारे में पूछने पर सानिया ने कहा, 'इस बारे में हम फैसला नहीं ले सकते। इस पर फैसला लेने के लिए लोग हैं। चाहे कोई भी खेले, मैं क्रिकेट को फॉलो करती हूं। मैं भारतीय क्रिकेट टीम को और जब मेरे पति खेलते हैं तब क्रिकेट को फॉलो करती हूं।


टेनिस कोर्ट पर वापसी के बारे में पूछे जाने पर सानिया ने कहा, 'उम्मीद है कि जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेरी वापसी होगी।' ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले जनवरी की शुरुआत में वे ब्रिस्बेन ओपन के जरिए टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी। सौरव के आमंत्रण पर सानिया मिर्जा, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु विशेष तौर पर उपस्थित थीं।