यूपी सैनिक स्कूल में खुलेगी पहली एनसीसी अकादमी


उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित यूपी सैनिक स्कूल (UP Sainik School, Lucknow) में 70 करोड़ की लागत से एनसीसी अकादमी (National Cadet Core - NCC academy) खुलेगी। यह अकादमी करीब 40 एकड़ जमीन पर बनेगी। इसके बाद एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण व शिविरों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह जानकारी एनसीसी यूपी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने 71वें एनसीसी दिवस पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी।उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रशिक्षण व शिविर में पांच से छह सौ कैडेट शामिल रहते हैं। लेकिन जगह के अभाव में ट्रेनिंग नहीं हो पाती है। इसलिए राज्य सरकार ने पहले यूपी सैनिक स्कूल में एनसीसी अकादमी खालने का अनुमोदन दे दिया है। यह अकादमी पंजाब, केरल और गुजरात की तर्ज पर खोलने की योजना है। उन्होंने बताया कि यूपी में लखनऊ, गोरखपुर समेत तीन जगहों पर अकादमी बनाई जाएगी।उन्होंने बताया कि यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 11 कैडेट विदेश गए। वहीं, शूटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी हमारे पांच कैडेट चुने गए हैं। इस वर्ष यूपी एनसीसी के 16 कैडेट सैन्य अधिकारी बने हैं। वहीं, 648 कैडेट अन्य रैंकों के लिए चुने गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश एनसीसी का एक कैडेट आईएएस अधिकारी भी बना है, जबकि चार नर्सिंग अधिकारी बने हैं।