बुजुर्ग और विधवाओं को देंगे 5000 रुपये प्रति माह पेंशन-दिल्ली कांग्रेस का चुनावी वादा


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की अभी घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों के बीच रस्साकशी तेज हो गई है. आप अरविंद केजरीवाल सरकार की योजनाओं, भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है, वहीं इन सबके बीच कांग्रेस भी चुनावी वादों को लेकर.


सत्ता में आने पर 600 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान कर चुकी कांग्रेस ने अब विधवा, वृद्ध और दिव्यांग के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का वादा किया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने रविवार को इस बात का ऐलान किया.


गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल विधवा, वृद्ध और दिव्यांग की पेंशन 2500 रुपये प्रति माह है. दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने ही पिछले दिनों 600 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया था.


चोपड़ा ने यह भी कहा था कि हम छोटे उद्योगों को 200 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे. सुभाष चोपड़ा ने आजतक से कहा था कि हम ऐसा मेनिफेस्टो बना रहे हैं, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. दिल्ली में बिजली- पानी मुफ्त के साथ- साथ तमाम और सुविधाएं देने की कोशिश की जाएगी.


बता दें कि कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कांग्रेस के इस ऐलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि अगर दूसरे दल हमारी सरकार से सीखते हैं तो हम उसका स्वागत करते हैं. मुख्यमंत्री ने साथ ही कांग्रेस को सलाह दी थी कि यह योजनाएं पहले उन राज्यों में लागू करें, जहां उनकी सरकार है.