जबरदस्त ऑफर Reliance Jio का, मिलेगा 1024 जीबी डाटा


रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार ऑफर पेश करता रहता हैं। इस कड़ी में कंपनी ने एक बार फिर से 199 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर को अपडेट किया है, जिसमें फाइबर सब्सक्राइबर्स को एक टीबी (1,024 जीबी डाटा) डाटा समेत सात दिनों की समय सीमा मिलेगी। इससे पहले इस वाउचर में 100 जीबी डाटा दिया जाता था। हालांकि, जियो के इस वाउचर का लाभ 699 रुपये और 849 रुपये वाले फाइबर यूजर्स उठा सकेंगे। इस ऑफर से अब यूजर्स को डाटा खत्म होने की चिंता नहीं सताएगी। आपको बता दें कि जियो के दोनों फाइबर प्लांस एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं।



जियो फाइबर का 199 रुपये वाला टॉप-अप वाउचर



कंपनी ने जियो फाइबर यूजर्स को ज्यादा डाटा देने के लिए 199 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर को पेश किया था। अब यूजर्स को इसमें 1टीबी (1,024 जीबी डाटा) डाटा और सात दिनों की वैधता मिलेगी। वहीं, इससे पहले जियो फाइबर यूजर्स को इस पैक में 100 जीबी डाटा की सुविधा मिलती थी।


199 रुपये वाले ऑफर को लेकर यूजर्स हैं कंफ्यूज



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो का 199 रुपये वाला ऑफर फाइबर प्लान नहीं है। यह केवल एक टॉप-अप वाउचर है और इसे मंथली रेंटल के हिसाब से रिचार्ज कराया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर 699 रुपये का फाइबर प्लान इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे इस पैक में 150 जीबी डाटा मिलता है। यदि यूजर को 150 जीबी डाटा कम लगता है, तो वह इस वाउचर को रिचार्ज करा सकता है। इसके बाद कंपनी उसे 150 जीबी के साथ अतिरिक्त डाटा देगी। लेकिन यह ऑफर सिर्फ सात दिनों तक वैलिड रहेगा।


एयरटेल को मिलेगी कड़ी चुनौती



एयरटेल को टेलीकॉम बाजार में जियो के ब्रॉडबैंड प्लांस से कड़ी टक्कर मिलती आई है। इस जंग को चालू रखते हुए एयरटेल ने कुछ समय पहले हैदराबाद में 799 रुपये वाला प्लान उतारा था, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिली थी। वहीं, दूसरी तरफ जियो ने भी एयरटेल को चुनौती देने के लिए 699 रुपये का प्लान उतारा है। इसमें यूजर्स को एफयूपी लिमिट के साथ 150 जीबी डाटा की सुविधा दी जा रही है।

हालांकि, एयरटेल ने हैदराबाद के उपभोक्ताओं को अतिरिक्त डाटा देने के लिए 299 रुपये वाले पैक दोबारा पेश किया था, जिसमें यूजर्स को 3.3 टीबी डाटा दिया गया था। यही वजह है कि अब जियो ने 199 रुपये वाले वाउचर को अपडेट किया है।