लखनऊ की हवा दिवाली के बाद पहली बार हुआ सुधार, जानिए कितना रहा एक्यूआई

 



लखनऊ में हवा की गुणवत्ता में शनिवार को पहली बार दिवाली से पहले जैसे स्तर तक सुधार हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुतबिक दिन में दर्ज औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 182 रहा।


 

बता दें कि 100 से 200 तक के एक्यूआई को मध्य श्रेणी का माना जाता है। हालांकि फिर भी पहले से सांस लेने में समस्या से पीड़ित लोगों को इससे परेशानी हो सकती है।  

मालूम हो कि दिवाली के बाद शहर में एक्यूआई 200 अंक को पार कर गया था। वहीं कई बार तो इसे भी पर करके 300-400 तक पहुंच गया था, जो कि एक खतरनाक स्तर होता है। यही नहीं शहर कई दिनों तक सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भी रहा। 

विशेषज्ञों के अनुसार यह सुधार पिछले 24 घंटों में शहर के कई हिस्सों में देखा गया है। कहना है कि यह सुधार बारिश के कारण देखा गया है। वहीं पड़ोसी शहर कानपुर में भी दिन में 182 एक्यूआई दर्ज किया गया है।