पीड़िता को मुआवजा देने के लिए सेंगर के पास नहीं हैं पैसे


उन्नाव रेप केस में बलात्कार के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को कितनी सजा होनी चाहिए, इस पर दोनों तरफ के वकीलों की तरफ से कोर्ट में जिरह चल रही थी. सीबीआई और पीड़िता के वकील का पक्ष सुनने के बाद जब जज ने सेंगर के वकील को इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा, तो वकील ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर के पास पीड़िता को बतौर मुआवजा राशि देने के लिए पैसे ही नहीं है.


वकील ने कहा कि सेंगर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. इसके अलावा उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी शादी की जिम्मेदारी भी सेंगर पर ही है. लिहाजा पीड़िता को मुआवजा दिया जाए, तो वो सेंगर की तरफ से न दिया जाए.


वकील ने तर्क दिया कि 4 बार एमलए बने कुलदीप सेंगर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. इस तर्क को सुनने के बाद जज धर्मेश शर्मा ने कहा कि वैसे तो कोई भी मुआवजा पीड़िता को पहुंचे आघात की पूर्ति नहीं कर सकता, लेकिन आप कह रहे हैं कि दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं, वो चुनाव लड़ते हैं, तो क्या बिना पैसों के लड़ते हैं.? क्या उनके पास पैसा नहीं है?


यूपी सरकार दे चकुी है 25 लाख मुआवजा


वकील का तर्क था कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही पीड़िता को 25 लाख रुपये दे चुकी है. इसलिए मुआवजे के तौर पर अगर कुछ और पीड़िता को कोर्ट की तरफ से रकम देने का आदेश दिया जाता है, तो वह रकम सेंगर से ना वसूली जाए. हालांकि, पीड़िता के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने मुआवजे को लेकर सेंगर के वकील की दलील पर ऐतराज जताया.