पेट्रोल डीजल की कीमत में तेजी


 

गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में तेजी आई है। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा क्योंकि उन्हें एक लीटर पेट्रोल के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। 

इतना हुआ पेट्रोल का दाम


पेट्रोल के भाव में आज करीब पांच से छह पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यानी गुरुवार को देश के प्रमुख महानगरों में यानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का दाम पांच से छह पैसे महंगा हुआ है। बढ़त के बाद नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 74.68 रुपये चुकाने होंगे। कोलकाता की बात करें, तो यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 77.34 रुपये हो गया है। वहीं मुंबई और चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए क्रमश: 80.34 रुपये और 77.64 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। नोएडा में इसका दाम 76.11 रुपये प्रति लीटर है और लखनऊ में 75.80 रुपये।

इतनी है डीजल की कीमत


डीजल के भाव में आज 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। आज देश में डीजल के लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। नई दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 67.09 रुपये देने होंगे। मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 70.39 रुपये है, कोलकता में 69.50 रुपये और चेन्नई में एक लीटर डीजल का दाम 70.93 रुपये है। नोएडा में इसका दाम 67.49 रुपये प्रति लीटर है और लखनऊ में 67.15 रुपये।

प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत


बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।