रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और निर्देशक फराह खान पर हुआ केस दर्ज


बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और निर्देशक फराह खान के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। इन तीनों हस्तियों के खिलाफ पंजाब में शिकायत दर्ज कराई है। इनपर एक शो के दौरान लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है




इन तीनों ने एक कॉमेडी प्रोग्राम के दौरान ईसाई धर्म को लेकर कुछ शब्द कहे जो लोगों को पसंद नहीं आए। शिकायत में कहा गया है कि जिन शब्दों का इस्तेमाल शो में किया गया उससे धर्म का अपमान है। यह कार्यक्रम क्रिसमस के दिन ही प्रसारित किया गया था।





रवीना, भारती और फराह खान के खिलाफ अमृतसर के अजनाला में शिकायत दी गई है। पुलिस ने वीडियो की जांच करने के बाद ये मामला दर्ज किया। ये मामला IPC की धारा 295-A के तहत ये केस दर्ज किया है।




एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने इस शिकायत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कार्यक्रम की वीडियो के साथ शिकायत दी गई थी, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने FIR दर्ज की है।



हाल ही में रवीना टंडन अपने एक ट्वीट की वजह से बुरी तरह से ट्रोल हो गईं। दरअसल उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कार्टून की तस्वीर साझा की। ये तस्वीर सीएए के प्रदर्शन से जुड़ी हुई थी, लेकिन इस तस्वीर में अंग्रेजी में जो संदेश लिखा हुआ था उसमें प्रदर्शन यानी protest और vandalize की स्पेलिंग गलत थी।



वहीं फराह खान को लेकर बीते दिनों चर्चा थी कि वो सलमान खान की जगह बिग बॉस होस्ट करेंगी। दरअसल बिग बॉस का सीजन इस बार बढ़ा दिया गया है, ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान ने पहले से ही अपने डेट्स दे रखी हैं ऐसे में वो शो होस्ट नहीं कर पाएंगे, उनकी जगह फराह खान लेंगी। हांलाकि बाद में ये खबरें अफवाह निकली और बाद में साफ हुआ कि सलमान खान ही पूरे सीजन में होस्ट बने रहेंगे।