सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली-रोहित


 भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज 2-1 से जीत ली। सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने 113 और रोहित शर्मा ने 94 रन बनाए। दोनों के टी-20 करियर में 2633 रन हो गए। इस तरह कोहली और रोहित सबसे ज्यादा रन के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर साल का अंत करेंगे। 142 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी फॉर्मेट में दो खिलाड़ी रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं।


वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टी-20 से पहले कोहली रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर थे। रोहित उनसे एक रन पीछे थे। इस मुकाबले में कोहली ने 70 और रोहित ने 71 रन बनाए। इस तरह दोनों संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए। एक तरफ रोहित ने 34 गेंद पर 71 रन की पारी खेली, तो दूसरी ओर कोहली ने 29 गेंद पर ही 70 रन बना दिए।


कोहली vs रोहित


























बल्लेबाजपारीरनऔसतस्ट्राइक रेट
कोहली70263352.66138.07
रोहित96263332.10138.21

कोहली ने 24वां और रोहित ने 19वां अर्धशतक लगाया
मैच में कोहली ने 24वां और रोहित ने 19वां अर्धशतक लगाया। लोकेश राहुल ने 91 रन की पारी खेली। यह उनका आठवां अर्धशतक है। टी-20 में दूसरी बार भारत के तीन बल्लेबाजों ने एक मैच में 50+ रन बनाए। इससे पहले 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था। रोहित ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। वहीं, कोहली ने राहुल के साथ 95 रन की साझेदारी की।


रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय


रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर भी बने। सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534) ने लगाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) हैं।