तीन भाइयों का परिवार तबाह,लोनी अग्निकांड में


पांच भाइयों की एकजुटता गांव के लोगों के लिए नजीर थी। सबसे बड़े भाई यूसुफ की पत्नी परवीन को बच्चे नहीं हुए, लिहाजा बाकी भाइयों के बच्चों को अपने बच्चों की तरह मानती थी। संयुक्त परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हादसे ने तीन भाइयों का परिवार तबाह कर दिया। कमरे में छह शव देखकर परिजनों का कलेजा फट गया, वहीं, मेरठ में राशिद को ये सूचना मिली तो वह भी अवाक रह गया। वह माथा पकड़कर जमीन पर बैठ गया, उसकी पत्नी तौसीफ दहाड़े मारकर रोने लगी। उधर, पत्नी परवीन की मौत की सूचना पाकर गांव गया यूसुफ भी बेचैन हो गया।


राशिद के बेटे अब्दुल अजीम व अब्दुल आहद गांव के ही सरस्वती मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा एक व नर्सरी में पढ़ते थे। वहीं, आसिफ की बेटियां फातिमा, साइमा व रुकैय्या आरके जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 3 व 2 में पढ़ती थीं। सभी बच्चों की परीक्षा चल रही थी। इसी के चलते राशिद दोनों बेटों को घर छोड़ गया था। रविवार रात उसने घर फोन कर बच्चों का हाल-चाल भी पूछा था। साथ ही सुबह समय से उठने और परीक्षा देने जाने की बात भी कही थी। लेकिन राशिद को क्या पता था कि अब बेटों से उसकी दोबारा बात नहीं हो सकेगी।


बाहर बिल्कुल सामान्य, अंदर दमघोंटू धुआं
शबनूर बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने को उठाने गई। कोई जवाब न मिलने पर आसिफ ने दोनों भाइयों जावेद व आरिफ को आवाज लगाई। कमरे के बाहर का माहौल बिल्कुल सामान्य था, लिहाजा हादसे का जरा भी अंदेशा नहीं था। काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद भी कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़ना पड़ा। अंदर का माहौल पूरी तरह जानलेवा था। दमघोंटू धुएं में कोई अंदर नहीं घुस सका। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। जैसे-तैसे मशक्कत से अंदर जाकर बेड पर पड़े पांचों शव बाहर निकाले गए।


मेरठ तक पहुंची चीत्कारों की गूंज
चचेरे भाई की शादी में मेरठ के जानी कलां गए राशिद के दो बेटे भी हादसे का शिकार हो गए। जैसे ही परिजनों ने सूचना दी तो ऐसा आघात लगा कि माथा पकड़कर जमीन पर बैठ गया। पत्नी तौसीफ भी समझ गई थी कुछ बड़ी घटना हुई है। रोते-बिलखते राशिद के बताने पर उसकी भी हालत बिगड़ गई।


एलईडी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दम घुटने से कमरे में सो रहे पांच बच्चों व एक महिला की मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र के बेहटा हाजीपुर की उत्तरांचल विहार सोसायटी में हुआ। सोमवार सुबह घटना का पता लगने पर परिवार में कोहराम मच गया।