उमड़ी पशु प्रेमियों की भीड़ पेट फेस्टिवल में , रंगीन पोशाकों को जलवा


ओखला स्थित एनएसआईसी मैदान में आयोजित पेट फेस्टीवल में शनिवार को पशु प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दो दिवसीय पेट फेस्टिवल के पहले दिन पशु प्रेमी अपने पेट डॉग को रंग बिरंगी और एक से बढ़कर एक पोशाकें पहनाकर यहां पहुंचे। 

लोगों के पेट डॉग यहां कॉश प्ले शो जैसी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के 12 डॉग्स और अफसर भी पेट फेस्ट में शिरकत करेंगे। 


पेट्स के लिए खास इंतजाम
पेट फेस्ट में डॉग और कैट्स की पसंदीदा आइसक्रीम, बीयर व कई दूसरे खाद्य पदार्थों के कई छोटे-बड़े स्टाल लगाए गए हैं। इन पर लोगों की खासा भीड़ जुट रही है। दर्शक यहां उन चीजों की खरीदारी कर रहे हैं जो मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं। यहां पर पेट ट्रेनर, ग्रूमर्स और डॉक्टरों की पांच टीम काम कर रही हैं।
पशु प्रेमियों के लिए भी इंतजाम
पेट फेस्ट में प्रवेश के लिए एक आदमी का टिकट 400 रुपए का है लेकिन देशी पेट डॉग के साथ यहां आने वालों के लिए फ्री एंट्री की सुविधा है। आम लोगों के लिए भी यहां खाने-पीने के 18 स्टाल लगाए गए हैं। 


दिल्ली में यह छठा पेट फेस्ट 
पेट फेस्ट के आयोजक अक्षय गुप्ता ने बताया कि पेट्स के साथ लोग ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें, इसके लिए उन्होंने काम करना शुरू किया था। पहली बार 2014 में उन्होंने पेट फेस्ट के आयोजन की शुरुआत की। अब यह दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, पुणे और चंडीगढ़ में हर वर्ष आयोजित किया जाता है।