उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET 2019 स्थगित हुई थी परीक्षा जानें क्या होगी नई तारीख




 

 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2019 - Uttar Pradesh Teachers Eligibilty Test) बीते 22 दिसंबर को होनी थी। लेकिन नागरिकता कानून (CAA 2019 - Citizenship Act 2019) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। इसका एक अहम कारण प्रदेश के विभिन्न इलाकों में इंटरनेट सेवा का बंद होना भी रहा। लेकिन अब विभाग ने नई तारीख में परीक्षा आयोजित कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा 22 दिसंबर को पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए परीक्षा होनी थी। प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यानी कुल 16,56,338 अभ्यर्थियों ने यूपी टीईटी 2019 के लिए आवेदन किया है।



फिर कब होगी परीक्षा


परीक्षआ नियामक प्राधिकारी द्वारा नई तारीख में परीक्षा के आयोजन को लेकर रणनीतियां बननी शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि आगामी बोर्ड परीक्षा से पहले उत्तर प्रदेश टीईटी का आयोजन करने की तैयारी चल रही है। ताकि परीक्षा केंद्र मिलने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। 


साथ ही परीक्षा के आयोजन के लिए केंद्र व्यवस्थापक से लेकर अन्य अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों की तैनाती की तैयारी भी लगभग पूरी की जा चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट भी पहुंचाए जा चुके हैं। डीआईओएस के आरके तिवारी ने बताया कि प्रदेश के हालात सामान्य होते ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी। परीक्षा नियामक प्रधिकारी द्वारा जनवरी 2020 में परीक्षा के आयोजन की तैयारी चल रही है।