उत्तराखंड की नई ब्रिगेड, आईपीएल 2020: जलवा दिखाने को तैयार



 

उत्तराखंड की नई ब्रिगेड आईपीएल में जलवा बिखरने को तैयार है। आईपीएल 2020 के लिए चार दिन बाद होने वाले ऑक्शन के लिए उपलब्ध 186 भारतीय खिलाड़ियों में से नौ खिलाड़ी उत्तराखंड के हैं।
 

इनमें अभिमन्यु, आर्यन जुयाल, अनुज रावत, मयंक रावत और आयुष बडोनी जहां बंगाल, यूपी और दिल्ली समेत अन्य राज्यों की टीमों का हिस्सा हैं। वहीं उन्मुक्त चंद, सौरभ रावत जहां उत्तराखंड रणजी टीम का हिस्सा हैं, वहीं हिमांशु बिष्ट अंडर-23 टीम में रहे हैं। उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा गया है। 

बागेश्वर के मनीष पांडे और कमलेश नगरकोटी के अलावा ऋषभ पंत और पवन नेगी पहले से अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के साथ बने हुए हैं। मनीष पांडे को सन राइजर्स हैदराबाद, जबकि इंजरी से उबरकर आए कमलेश नगरकोटी को कोलकाता नाइट राइडर ने अपनी टीम में बरकरार रखा है।


 



वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। उत्तराखंड के एक और खिलाड़ी पवन नेगी विराट की सेना यानी आरसीबी में बने हुए हैं। उत्तराखंड की नई ब्रिगेड में हल्द्वानी निवासी विकेट कीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल, सौरभ रावत के अलावा रामनगर के अनुज रावत भी नीलामी के लिए उपलब्ध हैं।

तीनों ही खिलाड़ी विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप अपनी-अपनी टीमों के प्लेयर हैं। वहीं ऑलराउंडर के रूप में टिहरी के आयुष बडोनी, हिमांशु बिष्ट जबकि बतौर बल्लेबाज बंगाल के सलामी बल्लेबाज और देहरादून निवासी अभिमन्यु ईश्वरन, मयंक रावत और शुभंम पुंडीर भी आईपीएल नीलामी के लिए उपलब्ध 186 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। 

आईपीएल ऑक्शन के लिए उपलब्ध उत्तराखंड के साथ ही देश के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। धीरे-धीरे पूरे देश को पता चलने लगा है कि उत्तराखंड में कितना टैलेंट छिपा है।