यूट्यूब मे अब आवाज से सर्च कर सकेंगे वीडियो


 

वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन में टीवी स्क्रीन, गेम कंसोल और अन्य स्ट्रीमिंग डिवाइसेज के लिए कई फीचर्स जोड़े हैं और अपडेट किए हैं। यूट्यूब के आधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक यूजर अब स्मार्ट टीवी पर यूट्यूब को कास्ट करते समय अपने मोबाइल पर वॉइस सर्च का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।



कंटेंट ढूंढना होगा और आसान


यूट्यूब का यह नया फीचर टीवी पर कंटेंट ढूंढना और आसान बनाएगा, साथ ही यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा आप प्लेस्टेशन-4 और प्लेस्टेशन-4 प्रो पर एचडीआर में भी वीडियो देख सकेंगे। ो

अलग-अलग यूट्यूब प्रोफाइल के बीच स्विच भी कर सकेंगे



इसके अलावा यूट्यूब ने एक नया फीचर 'हू इस वॉचिंग' भी पेश किया है। इस फीचर की सहायता से यूजर्स बेहतर व्यक्तिगत अनुभव के लिए डिवाइस से लिंक अलग-अलग यूट्यूब प्रोफाइल के बीच स्विच कर सकेंगे। यूट्यूब अलग-अलग प्रोफाइल की सर्च हिस्ट्री के आधार पर उसी तरह के वीडियो रिकमेंड करेगा।