11 दिन में शिरडी साईं भक्तों ने चढ़ाया 16 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा


 

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी में साईं बाबा के भक्तों ने 11 दिन में 16 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा चढाया है। क्रिसमस और नव वर्ष के मौके पर 23 दिसंबर 2019 से लेकर के 2 जनवरी, 2020 तक भक्तों ने दान में नगदी के अलावा सोना-चांदी भी दान में दिया है। 

2019 में आया कुल 292 करोड़ रुपये का चढ़ावा


शिरडी साईं बाबा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक मुघलीकर के अनुसार वर्ष 2019 में कुल 292 करोड़ रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ था। संस्थान ने 2300 करोड़ रुपये विभिन्न बैंकों में जमा किया है। पिछले 11 दिनों में भक्तों ने 12 किलो सोना और 17 किलो चांदी भी चढ़ाई। वहीं 16 करोड़ 93 लाख रुपये भी दान में मिले। 2018 की तुलना में तीन करोड़ रुपये का इजाफा 2019 में देखने को मिला है। 

इन मदों में ऐसे प्राप्त हुआ चढ़ावा



  • 9.54 लाख रुपये दान से। 

  • देगनी काउंटर पर 3 करोड़ 46 लाख रुपये

  • चेक, डीडी, मनीआर्डर सेः एक करोड़ 51 लाख रुपये

  • डेबिट, क्रेडिट कार्ड सेः एक करोड़ 38 लाख रुपये

  • ऑनलाइन दानः 73 लाख

  • विदेशी मुद्राः 24 लाख रुपये

  • सोनाः एक किलो 213 ग्राम (42 लाख रुपये)

  • चांदीः 17 किलो (24 लाख रुपये)