24 घंटे में वापसी पर मिलने वाली छूट,अब टोल प्लाजा पर नहीं मिलेगी


अगर आपकी कार पर फास्टैग (FASTag) नहीं लगा है, तो तुरंत लगवा लें। इसकी वजह है कि सरकार ने कैशलेन में वाहनों को मिलने वाली एक बड़ी छूट को खत्म कर दिया है। वहीं सरकार ने फास्टैग का बैलेंस जानने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जहां पर मिस्ड कॉल देकर बैलेंस राशि के बारै में जाना जा सकता है।  


नियमों में 30 दिनों की छूट


सरकार ने NHAI के 65 टोल प्लाजा पर नियमों में 30 दिनों की छूट दी है। सरकार ने देश के 65 टोल प्लाजा पर 25 फीसदी फास्टैग लेन को 30 दिन के लिए हाइब्रिड लेन में बदलने की छूट दी है। जिसके तहत इन लेनों में फास्टैग और नकद भुगतान वाले वाहन जा सकते हैं। ये 65 टोल प्लाजा उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ और आंध्रप्रदेश के हैं। एनएचएआई का कहनना है कि यह अस्थाई व्यवस्था है, जिसे 14 फरवरी को खत्म कर दिया जाएगा।

पूरा टोल शुल्क चुकाना होगा


वहीं फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए NHAI ने एक और कड़ा फैसला लिया है। अथॉरिटी ने 24 घंटे के अंदर वापसी करने पर मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया है। इस फैसले के तहत अगर कैश लेन में कोई वाहन 24 घंटे के भीतर वापसी कर लेता है, तो उसे पूरा टोल शुल्क चुकाना होगा। अभी तक ये व्यवस्था थी कि 24 घंटे में वापसी पर टोल में छूट मिलती थी।


फास्टैग लगे वाहनों को रहेगी छूट


वहीं फास्टैग लगे वाहनों को यह छूट जारी रहेगी। यानी कि अगर फास्टैग लगा कोई वाहन 24 घंटे से पहले ही वापसी कर लेता है, तो उनसे टोल प्लाजा पर 50 फीसदी ही चार्ज लिया जाएगा। वहीं टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को पूरा शुल्क चुकाना होगा। इससे पहले ऐसे वाहन चालकों को रियायती पास लेना पड़ता था।

मिस्ड कॉल से जानें फास्टैग बैलेंस


वहीं NHAI ने खास सुविधा लॉन्च की है। इस सुविधा के तहत एनएचएआई प्रीपेड वॉलेट से जुड़े फास्टैग ग्राहक केवल एक मिस्ड कॉल के जरिये अपना फास्टैग बैलेंस जान सकते हैं। NHAI से संबंधित कंपनी IHMCL ने मिस्ड कॉल अलर्ट की सुविधा शुरू की है। अगर आपने NHAI फास्टैग पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाया हुआ है, तो अपने मोबाइल नंबर से 91-8884333331 पर मिस्ड कॉल देकर अपने NHAI प्रीपेड वॉलिट का बैलेंस जान सकते हैं। वहीं अगर किसी फास्टैग में बैलेंस कम है, तो रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक SMS भेजा जाएगा।