27 साल से लापता पटना की महिला, हरिद्वार में भीख मांगती मिली

किसी बात से नाराज एक महिला अचानक घर छोड़कर कहीं चली गई। स्‍वजनों ने खोजा, लेकिन नहीं मिली। जब 27 साल बाद वह हरिद्वार में भीख मांगते मिली तो उसने घर लौटने से इनकार कर दिया। बिलकुल फिल्‍मी लगती यह कहानी पटना नगर निगम की कमर्मचारी रही रामरती देवी उर्फ मुन्‍नी के जीवन की हकीकत है।


हरिद्वार में भीख मांगते मिली पटना की महिला


बिहार से 27 साल पहले लापता हुई पटना नगर निगम की एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बहादराबाद (हरिद्वार) में भीख मांगती मिली। दरअसल, पटना से वृद्धा का भतीजा राकेश अपने रिश्तेदार से मिलने हरिद्वार गया था। बस से उतरकर जैसे ही उसकी नजर भीख मांग रही एक वृद्धा पर पड़ी, वह अवाक रह गया। वह 27 साल पहले लापता हुईं उसकी ताई थीं। वृद्धा ने भी उसे पहचान लिया। लेकिन, घर लौटने से इनकार कर दिया। पुलिस ने अब उसके बेटे को हरिद्वार बुलाया है।


सुराग नहीं मिला तो मृत मान चुके थे स्वजन


पुलिस के मुताबिक पटना नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मी रामरति देवी उर्फ मुन्नी वर्ष 1993 में अचानक लापता हो गईं थीं। स्वजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कई साल तक बिहार पुलिस के साथ उसकी ढूंढ-खोज भी की। अंतत: कोई सुराग नहीं मिला तो करीब 10 वर्ष पूर्व स्वजन मान चुके थे कि महिला की मौत हो गई होगी। लेकिन शनिवार को रामरति का अचानक फिल्मी अंदाज में अपने भतीजे से आमना-सामना हो गया।