आपका चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास बेंगलुरु एयरपोर्ट पर, फेस रेकग्निशन सिस्‍टम से समय की होगी बचत


बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अब आपको बोर्डिंग पास के लिए लम्बी लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। यहां यात्रियों की पहचान उनके चेहरे से ही सुनिश्चित की जाएगी। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फेस रेकग्निशन (FR) सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया गया है। इस सिस्टम को लागू करने वाला यह देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है। यहां ट्रायल के लिए लगा FR सिस्‍टम केंद्र के डिजीयात्रा योजना का हिस्सा है। जल्द ही इस सुविधा को देश केअन्य एयरपोर्ट पर भी शुरू किया जाएगा। फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक के आधार पर ये सिस्टम बॉयोमीट्रिक सॉफ्टवेयर पर काम करेगा।



FR सिस्‍टम कैसे करता है काम?



  • बेंगलुरु एयरपोर्ट से शुरू होने वाले हवाई सफर के लिए जैसे ही आप अपना टिकट किसी भी एयरलाइंस से बुक कराएंगे, उसी दौरान एयरपोर्ट पर तैनात संबंधित एजेंसियों के पास आपकी यात्रा से जुड़ी जानकारी पहुंच जाएगी।

  • हैदराबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल गेट पर पहुंचते ही वहां लगा फेस रिकॉग्‍नाइजिंग कैमरा आपके चेहरे को पहचान लेगा। आपकी पहचान सुनिश्चित होते ही, कैमरे के साथ लगी एक स्‍क्रीन में आपकी फोटो, पहचान-पत्र और यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां डिस्‍प्‍ले हो जाएंगी। इस दौरान, गेट पर तैनात सुरक्षा अधिकारी को न ही अपना एयर टिकट दिखाना होगा और न ही पहचान पत्र दिखाने की आवश्‍यकता होगी।

  • टर्मिनल गेट की तरह चेक-इन काउंटर, सिक्‍योरिटी चेक-इन प्‍वाइंट और बोर्डिंग गेट पर भी फेस रिकॉग्‍नाइजिंग कैमरे मौजूद होंगे। चेक-इन काउंटर पर पहुंचते ही फेस रिकॉग्‍नाइजिंग कैमरा आपसे संबंधित सभी जानकारी एयरलाइन कर्मी को उपलब्‍ध करा देगा।

  • एयरलाइन स्‍टाफ द्वारा आपका चेक-इन करते ही ऑन लाइन बोर्डिंग पास आपके मोबाइल पर पहुंच जाएगा। सिक्‍योरिटी चेक और बोर्डिंग गेट पर भी फेस रिकॉग्‍नाइजिंग कैमरे से आपकी यात्रा संबंधित डीटेल और पहचान सुनिश्चित की जाएगी।