आयकर विभाग ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री शिवपाल यादव के करीबी इंजीनियर के 22 ठिकानों पर मारे छापे


आयकर विभाग ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री शिवपाल यादव के करीबी एवं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के सात शहरों में 22 ठिकानों पर छापे मारे। एटा में राजेश्वर के घर से दो किलो सोने के गहने एवं बड़े पैमाने पर निवेश के दस्तावेज जब्त किए हैं। गुरुग्राम में उनके साले दिनेश यादव के यहां से तीन किलो सोने के गहने और 25 लाख नकद तो फरीदाबाद में  दूसरे साले मनोज यादव के यहां से  दस्तावेज जब्त किए गए हैं। 


आयकर महानिदेशक (जांच) आशु जैन ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।  एटा के मेंहनी गांव स्थित राजेश्वर के पैतृक आवास और निर्माणाधीन होटल से कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। वहीं करीबी ठेकेदार बांके बिहारी गोयल के इंदिरापुरम स्थित दो आवासों से 50 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी के कागजात, 7.2 लाख कैश, 1.5 किलोग्राम ज्वेलरी मिली है। अब तक की कार्रवाई में 52 करोड़ की संपत्ति का पता चला है।