अमित शाह जैसी उपलब्धि दोहराने की चुनौती नड्डा के सामने-राव इंद्रजीत सिंह


जगत प्रकाश नड्डा आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 11वें अध्यक्ष बनेंगे. बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा के सामने कई चुनौतियां होंगी. खासतौर पर पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के करिश्मे को बरकरार रखना. 6 साल के कार्यकाल के दौरान अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी केंद्र के साथ कई राज्यों के चुनावों में जीती. अब जेपी नड्डा से पार्टी के नेता करिश्मे की आस लगाए हुए हैं.


बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा के सामने अमित शाह की उपलब्धियों को दोहराने की चुनौती होगी. जेपी नड्डा के पास नाराज नेताओं को मनाने की कला है. हरियाणा में उनकी पहल पर सरकार बनी. वहीं, बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि जेपी नड्डा बड़े मिलनसार हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी.


बता दें, जेपी नड्डा के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल का चुनाव होगा. यह तीनों राज्य बीजेपी के लिए खास महत्व रखते हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों में चुनाव होगा, जिसमें बीजेपी के पास अपनी सत्ता को बचाने की चुनौती होगी.