अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ आयोग को ,मुख्य चुनाव अधिकारी ने सौंपी रिपोर्ट

दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा लगाए गए विवादित नारों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी(सीईओ) ने अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट आयोग को सौंप दी। 


मालूम हो कि आज सुबह ही दिल्ली के सीईओ ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारों को लेकर रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी थी। सोमवार को रिठाला में हुई चुनाव रैली में अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भाषण देते हुए लोगों से विवादित नारे लगवाए थे। कल शाम से ही इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

इस वीडियो में अनुराग और रैली में मौजूद भीड़ नारा लगाती नजर आ रही है जिसे लेकर विवाद हो रहा है। विपक्ष ने भी इसे लेकर अनुराग और भाजपा को निशाने पर लिया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि अनुराग ठाकुर मंच से नारा लगा रहे हैं- 'देश के गद्दारों को... जिसके बाद मंच के नीचे मौजूद लोग जवाब में कहते हैं- 'गोली मारो...को'।

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ध्रुवीकरण करने के लिए बेकरार है। बता दें कि यहां से भाजपा ने मनीष चौधरी को टिकट दिया है। आठ फरवरी को उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के महिंदर गोयल और कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप कुमार पांडेय से होना है।