चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा


पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.


मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में कई अहम मंत्रालय संभालने वाले चौधरी बीरेंद्र सिंह 2 अगस्त 2016 को हरियाणा से राज्यसभा सदस्य बने थे. उनका कार्यकाल 1 अगस्त 2022 में खत्म हो रहा था, लेकिन कार्यकाल पूरा होने से करीब ढाई साल पहले ही चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया.


दो अगस्त 2016 को बीरेंद्र सिंह तीसरी बार राज्यसभा के सदस्य बने थे और उनकी सदस्यता एक अगस्त 2022 को समाप्त होनी थी.


उच्च सदन राज्यसभा में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले बीरेंद्र सिंह ने 2014 के आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.