नीरव मोदी की हिरासत 27 फरवरी तक बढ़ी


पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का दो अरब डॉलर का कर्जा न चुकाने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि गुरुवार को फिर से बढ़ गई है। ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने उसे 27 फरवरी तक के लिए हिरासत में भेज दिया है।


नीरव मोदी पीएनबी कर्ज धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर भारत में वॉन्टेड है। उसके प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन की एक अदालत में सुनवाई चल रही है। 

वैंड्सवर्थ जेल में बंद नीरव मोदी वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेश हुआ। जज ने नीरव मोदी से कहा, 'मुझे बताया गया कि आपका मामला 11 मई को अंतिम सुनवाई के निर्देशों के अनुसार आगे बढ़ रहा है।' सुनवाई की अगली तारीख 27 फरवरी तय की गई है। 11 मई को होने वाली अंतिम सुनवाई के करीब पांच दिन तक चलने का अनुमान है। 

पिछले साल नीरव मोदी ने घर में नजरबंदी की पेशकश करते हुए जमानत याचिका लगाई थी। उसने यह भी दलील दी थी कि जेल में रहते हुए उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। मगर अदालत ने उसकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी।