रेडहिल कान्वेंट इंटर कॉलेज लखनऊ में मनाया गया हर्षोल्लास  के साथ गणतंत्र दिवस एवं वार्षिकोत्सव ।

 रेडहिल कान्वेंट इंटर कॉलेज सेक्टर जी,एल.डी .ए कॉलोनी कानपुर रोड लखनऊ, में गणतंत्र दिवस वार्षिकोत्सव समारोह बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी जी ने झंडारोहण करके किया गया ।उसके उपरांत प्रबंधक रमेश चंद्र  गुप्ता जी ने समस्त छात्रों के बीच राष्ट्रगान का गायन किया, एवं स्वाधीनताआदोंलन पर प्रकाश डाला। आजादी दिलाने वाले गाँधीजी, वीर चंद्रशेखर आजाद ,भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इंटर के छात्र भव्य रजत सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर मार्मिक एवं हृदय स्पर्शी नाटक प्रस्तुत कर बेटियों के जीवन पर नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया ।जिसको अभिभावकों व विशेष अतिथि द्वारा बहुत ही सराहा ।अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता ने छात्रों के भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया ,विश्व शांति का संदेश दिया ।औरउज्जवल भविष्य की कामना हेतु बधाई दी ।बच्चों के साथ ही अभिभावकों ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत पुत्र प्रस्तुति देकर   कार्यक्रम को मनोरंजन बनाया ।प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह ने बताया कि भारतीय नागरिक होने के गौरव को महसूस करने का खास दिन है।देश के सभी नागरिकों के लिए स्वतंत्रता ,समानता ,भाईचारे का आदर्शों के प्रति अपनी आस्था को   दोहराने का अवसर प्राप्त होता है। मंच पर सफल संचालन भव्य रजत सिंह ,आलोक चन्द्रश्रीवास्तव के द्वारा किया गया ।आकृति ,सचिन ,आर्यन ,यश ,प्लक विराट ,किरन,संजना, दीपशिखा युवी ,प्राची ,यशिका एवं अन्य अलग-अलग वर्गों के बच्चों ने एक से एक बढ़कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।