सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ 41,510 पर खुला


सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. सोमवार को कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)का सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ 41,510.68 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 74 अंक की गिरावट के साथ 12,174.55 पर खुला. थोड़ी ही देर में सुबह 9.24 बजे तक सेंसेक्स में 277 अंकों तक की गिरावट आ गई.


सभी सेक्टर में गिरावट


 यानी कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी 12,200 के स्तर से नीचे चला गया. सुबह 10.05 बजे तक निफ्टी में 47 अंक की गिरावट थी और यह 12,201 पर कारोबार कर रहा था. सभी सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है. गिरावट का नेतृत्व मेटल, बैंक, एनर्जी, इन्फ्रा, फार्मा और आईटी सेक्टर कर रहे हैं. कारोबार के दौरान 314 शेयरों में तेजी और 448 शेयरों में गिरावट देखी गई.


बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज लैब और टीसीएस शामिल रहे, जबकि नुकसान वाले प्रमुख शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक शामिल हैं.


शुक्रवार को आई थी तेजी


शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी से सेंसेक्स 227 अंक चढ़ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 226.79 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,613.19 अंक पर बंद हुआ. वहीं कारोबार के दौरान इसने 41,697.03 अंक का उच्च स्तर और 41,275.60 अंक का निचला स्तर भी छुआ.  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.90 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,248.25 अंक पर बंद हुआ.


इस हफ्ते रह सकता है उतार-चढ़ाव


भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है, क्योंकि निवेशकों को आगामी आम बजट-2020 का इंतजार रहेगा. वहीं, महीने का आखिरी हफ्ते होने के कारण फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस (एफएंडओ) अनुबंधों की समाप्ति के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.


इसके अलावा, कई प्रमुख कंपनियों की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित होंगे जिस पर बाजार की नजर होगी. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2020-21 पेश करेंगी. इससे पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जिस पर बाजार की नजर होगी.