शॉर्ट वीडियो से सिखाएंगे मैनेजमेंट IIM इंदौर ने TikTok से मिलाया हाथ


तेजी से उभरी वीडियो शेयरिंग ऐप अब स्टूडेंट्स के बीच एक अत्यंत उपयोगी टूल के तौर पर इस्तेमाल होगी.आईआईएम अहमदाबाद ने इसकी पहल करते हुए गुरुवार को टिकटॉक के साथ मेमोरेंडम साइन किया है.


इस करार के मुताबिक अब छोटे छोटे वीडियो बनाकर स्टूडेंटस और ट्रेनीज को प्रबंधन सिखाया जाएगा.


IIM इंदौर ने गुरुवार को वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक के साथ करार किया है. संस्थान अब स्टूडेंट्स और ट्रेनी को टिकटॉक वीडियो के जरिये प्रबंधन सिखाएगा.


IIM इंदौर के निदेशक प्रो हिमांशु राय ने बताया कि हमने टिकटॉक के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है. हम टिकटॉक के साथ मिलकर संचार, संवाद, रणनीति, मार्केटिंग आदि प्रबंधन संबंधी विषयों पर छोटे छोटे वीडियो मॉड्यूल तैयार करेंगे.


उन्होंने बताया कि इन वीडियो मॉड्यूल्स को आईआईएम इंदौर अपने अलग अलग पाठ्यक्रमों में लागू करेगा. बता दें कि प्रबंधन संस्थान में पेशेवरों, सरकारी अफसरों,कारोबारियों और एंटरप्रेन्योर्स को ट्रेंड किया जाता है. लिहाजा इन वर्गों की विशेष जरूरतों के मुताबिक की भी वीडियो मॉड्यूल तैयार किए जाएंगे.


उन्होंने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि नये हाइटेक जमाने में जब स्टूडेंट टेकसैवी हैं, टिकटॉक के साथ हमारे करार से स्टूडेंट को फायदा मिलेगा. उन्हें कौशल विकास में भी मदद मिलेगी जिससे आगे चलकर देश की अर्थव्यवस्था को भी सीधा फायदा होगा.


बता दें कि फिलहाल संस्थान इसकी तैयारी कर रहा है कि इस ऐप को किस तरह सबसे उपयोगी टूल के तौर पर छात्रों के बीच लाया जाए, जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. IIM इंदौर ने गुरुवार को वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक के साथ करार किया है. संस्थान अब स्टूडेंट्स और ट्रेनी को टिकटॉक वीडियो के जरिये प्रबंधन सिखाएगा.