आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध,WhatsApp का डार्क मोड फीचर


WhatsApp का डार्क मोड फीचर जल्द ही आईफोन यूजर्स को मिलने वाला है. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. हाल ही मेंWhatsApp ने ये फीचर एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स को दिया है. वहीं अब आईओएस के बीटा यूजर्स को भी ये फीचर दिया जा रहा है. अगर इसकी टेस्टिंग सफल हो जाती है तो ये फीचर सभी यूजर्स को दे दिया जाएगा.


एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन यूजर्स ने आईफोन के WhatsApp के डार्क मोड के कुछ स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. अगर आपको अपने आईफोन में डार्क मोड यूज करना है तो आप एप्पल के टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम (बीटा प्रोगाम) पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं.हाल ही में WhatsApp के बीटा वर्जन पर लाइव लोकेशन और डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन जैसे फीचर्स को भी टेस्ट किया गया था. जिसमें सफलता के बाद इसे सभी WhatsApp यूजर्स को दे दिया गया.WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप है और भारत में भी करोड़ों लोग इस एप को यूज करते हैं. इसमें टेक्स्ट मैसेज के अलावा वॉयस कॉल और वीडियो कॉल की भी सुविधा मिलती है. इसकी लोकप्रियता का कारण इसका काफी सिंपल और यूजर फ्रेंडली होना बताया जाता है.


ऐसे करें WhatsApp के बीटा वर्जन का इस्तेमाल


एंड्रॉयड यूजर्स WhatsApp के बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा. वहां माय एप्स एंड गेम्स में जाकर आपको WhatsApp को सलेक्ट करना है. इसमें आपको इमेजिस और सिमिलर एप ऑप्शन को सलेक्ट करना है.ऐसा करने के बाद आपको बीकम ए बीटा टेस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आपको आई एम इन ऑप्शन को सलेक्ट करना है. इसके बाद आपरको ज्वाइन का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन को सलेक्ट करके आप WhatsApp  के बीटा यूजर बन सकते हैं.