आज आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ट्रंप के दौरे की तैयारियों की करेंगे समीक्षा


एसएसपी बबलू कुमार डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया ब्लू प्रिंट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे। इसके बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा आकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। ट्रंप ताजमहल का दीदार करने के लिए 24 फरवरी की शाम को आएंगे। खेरिया से ताज तक 15 किमी के जिस रूट से होकर ट्रंप गुजरेंगे, मुख्यमंत्री उस पर किए जा रहे विकास कार्यों को देखेंगे।


 

इसके बाद ट्रंप की सुरक्षा के लिए बनाए गए ब्लू प्रिंट को सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर देखेंगे। इस ब्लू प्रिंट को एसएसपी बबलू कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे। इसके बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इस प्लान में ट्रंप की सुरक्षा के लिए 6000 पुलिसकर्मियों को लगाया जाना है।
 
एटीएस के कमांडो भी लगाए जाएंगे। 10 एसपी, 18 एएसपी, 75 डिप्टी एसपी, 200 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा, 4000 कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। 16 कंपनी अर्द्धसैनिक बल लगाए जाएंगे। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां की जा रही हैं।



मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात


एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेरिया एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से ताजमहल पहुंचेंगे।

उधर, ट्रंप के प्रस्तावित ताजमहल विजिट को लेकर अमेरिकी टीम सोमवार को आगरा पहुंच गई। अमेरिकी एडवांस टीम ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) कमांडेंट ब्रजभूषण के साथ ताजमहल परिसर में भ्रमण कर जानकारी जुटाई। 

सीएम का आज का प्रस्तावित कार्यक्रम 

शाम 4:25 बजे : खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे 
शाम 4:30 से 5:15 बजे तक : खेरिया से ताज तक के रूट का निरीक्षण 
शाम 5:30 से 6:30 बजे तक : सर्किट हाउस में अफसरों के साथ मीटिंग। 
शाम 6:45 बजे : खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना 



ढाई बजे ही बंद कर दिया जाएगा ट्रैफिक 


खेरिया से ताजमहल तक का रूट 15 किमी का है। इसका ट्रैफिक 24 फरवरी को दोपहर ढाई बजे ही बंद कर दिया जाएगा। ट्रंप के आने का कार्यक्रम दोपहर बाद साढ़े चार बजे का है। उनके आने से जाने तक ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा।

आज से होटल रेस्टोरेंट की चेकिंग

होटल रेस्टोरेंट की चेकिंग का आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया है। पुलिस की टीमें मंगलवार से शहर के सभी होटलों और रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाएंगी। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी तलाशी ली जाएगी।

 





100 मीटर के दायरे में होगा सत्यापन


खेरिया से ताज तक के रास्ते पर दोनों ओर के दुकानदारों और अन्य लोगों का सत्यापन कार्य पूरा किया जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। दोनों ओर के 100-100 मीटर क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सत्यापन होगा।

पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द, वापस बुलाए गए

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी हैं। जो छुट्टी पर चले गए हैं, उन्हें वापस बुलाया जा रहा है। सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण लगभग एक महीने से छुट्टी बंद चल रही थीं। कुछ दिन पहले ही इन्हें शुरू किया गया था।