आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई देना चाहता हूं. आज जीतने वालों का दिन है.-कपिल मिश्रा


दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार बनने जा रही है. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. चुनाव के दौरान अपने विवादों के कारण सुर्खियों में रहने वाले मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा भी हार की कगार पर है. अपनी हार पर बोलते हुए कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी.


कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी (आप) और अरविंद केजरीवाल को बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि आज जीतने वालों का दिन है. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने रात-दिन कड़ी मेहनत की है. पूरे जोश और उत्साह के साथ दिल्ली में काम किया है. दिल्ली के घर-घर तक पहुंचे हैं. मोदी और अमित शाह के संदेश को पहुंचाया है.


बीजेपी की हार पर कपिल मिश्रा ने कहा कि लगातार पांचवीं बार हम दिल्ली में चुनाव हारे हैं. जनता की कोई अपेक्षा है जिसे हम पूरी नहीं कर पा रहे हैं. कहीं न कहीं कोई जनता के बीच कनेक्ट होना चाहिए, जो हम लोगों से नहीं हो पाया. आने वाले दिनों में हम समीक्षा करेंगे, लेकिन आप, अरविंद केजरीवाल और विजयी प्रत्याशियों को बधाई.


अखिलेश पति त्रिपाठी से हारे कपिल मिश्रा


कपिल मिश्रा को हराने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि यह दिल्ली के विकास और लोगों की जीत है. यह उन लोगों के लिए एक उत्तर है जो देश को विभाजित करना चाहते थे और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना चाहते थे. यह अरविंद केजरीवाल की खूबसूरत दिल्ली के सपने की जीत है.


किया था भारत-पाकिस्तान का ट्वीट


चुनाव प्रचार के दौरान कपिल मिश्रा ने विवादित ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़क पर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा. इस ट्वीट को चुनाव आयोग ने हटा दिया था. साथ ही कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के बाद भी कपिल मिश्रा रूके नहीं थे और शाहीन बाग को लेकर कई सांप्रदायिक ट्वीट कर रहे थे.