भारतीय यूजर्स के लिए एपल कंपनी ने की खास तैयारी, जल्द मिलेगा ये बड़ा तोहफा


टेक जाइंट एपल ने अगले साल भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है. एपल 2021 में भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर ओपन करेगा. एपल के सीईओ टिम कुक ने जानकारी दी है कि कंपनी इस साल अपना ऑनलाइन स्टोर भी इंडिया में शुरू करेगी. टिम कुक में इंडियन मार्केट के अपने शेयर होल्डर्स के साथ मीटिंग में इन सब बातों की जानकारी दी है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल चाहती है कि वह बिना किसी लोकल पार्टनर के इंडिया में अपना स्टोर ओपन करे, इसी वजह से उसे इस पहल को पूरा करने में वक्त लग रहा है. टिम कुक ने कहा, ''हम अच्छे रिटेल पार्टनर साबित नहीं हो सकते हैं, हम अपने काम अपने तरीके से करना चाहते हैं.''


हालांकि टिम कुक भारत में एपल के लिए बहुत ज्यादा संभावनाएं देख रहे हैं. टिम कुक का मानना है जनसंख्या के मामले में दूसरा बड़ा देश होने की वजह से भारत में आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं. एपल ने स्टीव जॉब्स थियेटर में यह मीटिंग की है. इस मीटिंग में किसी भी रिपोर्टर को जाने की अनुमति नहीं थी.


टिम कुक ने इस मीटिंग में सिर्फ कंपनी के अधिकारियों से बात की है और उन्हें रिटेल स्टोर के बारे में अपने प्लान रखने का मौका दिया है. इसके अलावा एपल ने कोरोना वायरस की वजह से बंद हुए अपने 42 में से 30 स्टोर ओपन कर दिए हैं.


ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि एपल अब तय समय पर इस साल iPhone SE 2 लॉन्च नहीं कर पाएगी. इतना ही नहीं आईफोन 12 की सप्लाई में भी देरी होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि एपल को इंडिया में आईफोन XR की बिक्री बढ़ने से काफी बड़ी रहात मिली है. कंपनी सैमसंग और वनप्लस को टक्कर देने के लिए इंडिया में अपना रिटेल स्टोर ओपन करना चाहती है.