बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री कर सकते भूमि पूजन


 


चित्रकूट में भरतकूप कस्बे के पास गोंडा गांव से शरू होने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 29 फरवरी को होगा। इसकी घोषणा सीएम योगी ने की है। इसके बाद शनिवार को जिले के आला अफसरों की टीम ने संभावित भूमि पूजन स्थल का दो घंटे तक निरीक्षण किया।


संभावना है कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमि पूजन करने आएंगे। इसी स्थल पर पांच हेलीपैड लैडिंग कराना भी प्रस्तावित है। कें द्र व प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना 14716.26 करोड़ की लागत से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट से इटावा तक बनना है।

इससे पहले 19 जनवरी की तारीख तय हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अचानक बदलने से यह कार्यक्रम बदल गया था। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 29 फरवरी को इसकी शुरुआत की बात कही है। शनिवार को डीएम शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, एडीएम जीपी सिंह, सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार, सीएमओ डा. विनोद कुमार व एसडीएम एके पांडेय के अलावा पूरा प्रशासनिक अमला भरतकूप के गोंडा गांव पहुंचा, जहां से एक्सप्रेस-वे के पास के स्थान का निरीक्षण किया। 

प्रधानमंत्री के लिए तीन हेलीपैड
गोंडा गांव की जिस भूमि से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ होना है। इसके लिए तीन हेलीपैड बनेंगे। निरीक्षण करने गए डीएम से लेकर अन्य अधिकारियों ने मौजूद कर्मचारियों से कहा कि पीएम के लिए तीन हेलीपैड बनेंगे। एक राज्यपाल व एक मुख्यमंत्री के लिए अलग हेलीपैड बनेगा। डीएम ने निरीक्षण के दौरान गांव व पूजन स्थल के पास भारी गंदगी पर गहरा रोेष जताया।