चंद्रशेखर ने कहा कि RSS के लोग मनुस्मृति को मानते हैं. RSS पर बैन लगाया जाना चाहिए


भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गढ़ नागपुर में थे. चंद्रशेखर ने नागपुर में संघ पर बैन की वकालत की और संघ प्रमुख को चुनौती भी दी. चंद्रशेखर ने कहा कि RSS के लोग मनुस्मृति को मानते हैं. RSS पर बैन लगाया जाना चाहिए, तभी देश से मनुवाद खत्म होगा.


उन्होंने कहा, 'मैं संघ प्रमुख को चुनौती देता हूं कि आप झूठ का चोला उतारकर चुनावी मैदान में आइए'. चंद्रशेखर ने कहा कि संघ के लोग तिरंगा यात्रा निकालते हैं. आपने अपने कार्यालय पर ही तिरंगा नहीं लगाया है. क्यों? उन्होंने सबरीमाला फैसले का उदाहरण देते हुए भी संघ पर तंज किया. भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि सबरीमाला पर जब आदेश आता है, तब ये संघ के लोग उसे स्वीकार नहीं करते.


भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि आज मनुस्मृति और संविधान के बीच संघर्ष चल रहा है. संविधान सब पर भारी है. उन्होंने कहा कि सरकारें बदलती हैं, लेकिन सोच नहीं बदलती. चंद्रशेखर ने कहा कि जो लोग मुल्क को बचाने के लिये निकले हैं, वे अपने सिर पर कफन बांध कर निकले हैं. आप लाठी, गोली चलाओ, हम कुर्बान हो जाएंगे



 


भीम आर्मी प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बदलेगी. तब एक-एक जुर्म का हिसाब लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो अपराध करेगा, उसे सजा जरूर मिलेगी. वह चाहे आम आदमी हो,  मंत्री हो या फिर वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री). चंद्रशेखर ने नाम लिए बगैर सावरकर पर तंज किया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी, वे महापुरुष नहीं हैं.


तिरंगा फहराने का किया था ऐलान


भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने शुक्रवार को ट्वीट कर नागपुर पहुंच संघ मुख्यालय के बाहर तिरंगा फहराने का ऐलान किया था. उन्होंने संघ को फर्जी राष्ट्रवादी संगठन बताते हुए तिरंगे को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था. चंद्रशेखर ने अपने समर्थकों से तिरंगा लेकर रेशमबाग पहुंचने का आह्वान किया था.