दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हिंसा पीड़ितों के लिए 'मसीहा' ,लगाएगी राहत कैंप, देगी दवाइयां


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हिंसा पीड़ितों के लिए राहत कैंप लगाने का निर्णय लिया है। कैंप में दवाइयां भी दी जाएंगी। कमेटी ने बुधवार को आपात बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया।
बैठक के बाद कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि गुरु साहिब का उपदेश है कि ‘मानस की जात सबै ऐके पहचानबो’। प्रबंधक कमेटी इसी उपदेश के अनुसार मानवता की सेवा करने का प्रयास कर रही है। 


मेटी हिंसाग्रस्त इलाकों में राहत कैंप लगाएगी। गुरु तेग बहादुर अस्पताल में लंगर भी भेजा जाएगा। बैठक में प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका, लीगल सेल के चेयरमैन जगदीप सिंह काहलों, परमजीत सिंह चंडोक, हरविंदर सिंह केपी, विक्रम सिंह, गुरमीत सिंह भाटिया, भूपिंदर सिंह भुल्लर के अलावा अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।





112 नंबर न मिले तो 011-22829334 या 011-22829335 पर मांगें मदद
उत्तर-पूर्वी जिले में रविवार से हो रही हिंसा में पुलिस ने अब तक 106 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इसके संबंध में अलग-अलग थानों में कुल 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जिन घरों की छतों पर पथराव के लिए पत्थर जमा किए गए हैं, उनकी पहचान ड्रोन के जरिए कर ली गई है। अब उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।





पीसीआर कॉल पर भी उनकी नजर है। रूट मार्च किया जा रहा है। जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक तैनात कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों के खिलाफ और भी सबूत हैं। ड्रोन से निगरानी के दौरान कुछ घरों की छतों पर पत्थर मिले हैं। उन्हें हटा दिया गया है। अब इनके मालिकों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।