एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को मिला छठा मेडल




एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारत ने स्वर्णिम शुरुआत की है। गुरुवार को भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने 68 किग्रा भारवर्ग में जापानी खिलाड़ी नारुहा मत्सुयुकी को हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया। दिव्या अब एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय पहलवान बन गई हैं। उनसे पहले नवजोत कौर ने 2018 में गोल्ड अपने नाम किया था।
 

नई दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिव्या ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत के लिए टूर्नामेंट का दूसरा गोल्ड मेडल जीता। काकरान ने एक के बाद एक चार खिलाड़ियों को हराया, उन्होंने कजाखस्तान, मंगोलिया, उज्बेकिस्तान और आखिरी में जापानी खिलाड़ी को शिकस्त दी। 

इसके बाद 55 किग्रा में पिंकी और सरिता मोरे (59 किग्रा) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पिंकी ने मंगोलिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता, जबकि सरिता ने भी मंगोलिया के खिलाड़ी को 3-2 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसकेसाथ ही भारत के खाते में तीन गोल्ड मेडल आ गए। 

वहीं, भारत की निर्मला देवी ने फाइनल में जापान की मिहो इगराशि 2-3 से मिली हार के बाद महिलाओं की 50 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया।