केंद्र सरकार ने दिया संकेत, कम हो सकते हैं LPG के दाम


देशभर में एलपीजी गैस के दाम बढ़ने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी को आश्वासन दिया है। रायुपर पहुंचे अपने दो दिवसीय दौरे पर उन्होंने कहा कि एलपीजी के दाम अगले महीने तक कम हो सकते हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रिपोटर्स से मुखातिब होते हुए कहा कि यह सच नहीं है कि लगातार एलपीजी के दाम बढ़ रहे है। इस महीने यह दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर होने पर बढ़े हैं।


सर्दियों में एलपीजी का होता है ज्यादा इस्तेमाल


इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सर्दियों में एलपीजी का ज्यादा इस्तेमाल होता है जिसके चलते इस सेक्टर में दवाब बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इस महीने एलपीजी के दाम बढ़े हैं, लेकिन अगले महीने यह दाम कम हो सकते हैं। बता दें कि आखिरी हफ्ते एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 144.5 रुपये हो गए थे। इसके पीछे की वजह वैश्विक स्तर पर ईधन के दाम बढ़ना बताया गया था। हालांकि उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती रही है।


Bhilai Steel Plant की रखेंगे आधारशिला


अपनी दो दिवसीय दौरे पर धर्मेंद्र प्रधान Bhilai Steel Plant का भी दौरा करेंगे। इस दौरान वह दुर्ग जिले के कई अधिकारी, और प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह दल्लीराजहरा शहर (Dallirajhra town) का भी दौरा करेंगे। इस दौरान वह beneficiation plant की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि Bhilai Steel Plant हमारे देश के इस्पात उद्योग में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, विशेष रूप से भारतीय रेलवे के लिए क्योंकि यह रेल की आवश्यकता का 98 फीसद पूरा करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी यात्रा के दौरान अपने अधिकारियों के साथ संयंत्र की उत्पादन क्षमता में और सुधार कैसे ला सकते हैं इस पर भी चर्चा करेंगे।