महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कारपोरेशन ने 7000 सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती,12वीं पास करें ऑनलाइन अप्लाई

 


महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कारपोरेशन ने सिक्योरिटी गार्ड के रिक्त 7000 पदों पर भर्ती करने के लिए पात्र नवयुवकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो नवयुवक भौतिक विज्ञान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नौकरी करना चाहते हैं. वे बिना देरी किए हुए अपने आवेदन तुरंत ऑनलाइन से भेजें. आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2020 को 17.00 बजे तक है. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक निष्क्रिय हो जायेगा. अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इन्तजार न करें क्योंकि उस समय अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हो जाने से ऑफिशियल वेबसाइट प्रभावित हो सकती है.  



पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान विषय के साथ एचएससी (12वीं कक्षा) पास होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास महाराष्ट्र का स्थायी निवास पत्र होना चाहिए.

आयु सीमासिक्योरिटी गार्ड के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 31-01-1992 से 31-01-2002 के बीच हुआ हो.

वेतन सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को वेतन के रूप में रू. 17,000 प्रतिमाह + अन्य लाभ दिया जायेगा.

आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 / रुपये का भुगतान करना काना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना है.

चयन प्रक्रिया:  सिक्योरिटी गार्ड के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें?

आवेदक अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 10 मार्च 2020 को 17.00 बजे तक अवश्य भेजें. इसके बाद या अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. स्वतः निरस्त मन जायेगा